Home खेल IND vs SA Match : पावरप्ले में नजर अंदाजी पर हार्दिक पांड्या की दो टूक, बताया क्या मायने रखता है?
खेल

IND vs SA Match : पावरप्ले में नजर अंदाजी पर हार्दिक पांड्या की दो टूक, बताया क्या मायने रखता है?

Share
IND vs SA Match
बताया क्या मायने रखता है?
Share

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T 20 सीरीज में दमदार आगाज किया है। भारत ने मंगलवार को कटक में 101 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज किया है। भारत ने 175/6 स्कोर बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को 74 रनों पर ही सिमटा दिया। धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया । उनकी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया।

IND vs SA Match
बताया क्या मायने रखता है? (photos: google)

भारत ने एक समय 78 रन पर चार विकेट गवां दिए थे। ऐसे में हार्दिक ने 28 गेंदों पर 6 चौका और 4 छक्का की बदौलत नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने 2 ओवर में 16 रन देकर डेविड मिलर 1 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक ने पावर प्ले में बोलिंग नहीं किया। उन्होंने पावर प्ले में नजरअंदाजी पर दो टूक जवाब दिया है। हार्दिक ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा दिखाना था।

मुझे एहसास था कि विकेट में कुछ है ।मुझे थोड़ा हिम्मत दिखानी थी। बोल को फोड़ना नहीं बल्कि टाइम करना था। मैंने जिस तरह से बैटिंग की , उससे संतुष्ट था। उन्होंने पावर प्ले बोलिंग पर कहा एक क्रिकेटर के तौर पर मै कभी भी इस बात को लेकर परेशान नहीं रहा। की मैच में मेरा क्या रोल है। मैं हमेशा इस बात को लेकर प्रेरित रहता हूं कि इससे फर्क नहीं पड़ता है। की हार्दिक पांड्या क्या चाहता है।

मायने यह रखता है कि इंडिया को किया चाहिए यह माइंड सेट हमे मदद करता है। मैने हमेशा अपनी टीम को पहले रखा है। यही मेरी सबसे बड़ी यूएसपी है। ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस पर कहा पिछले छह सात महीने में मेरी फिटनेस के नजरिए से बहुत अच्छे रहे हैं। पिछले 50 दिन अपनों से दूर रहकर एनसीए में यही निश्चित कर रहा था कि सब कुछ सही हो । जब आप आते हैं और नतीजे ऐसे मिलते हैं। तो संतोषजनक होता है।

बता दें कि हार्दिक को एशिया कप 2025 में कवासीड्रेप्स चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक बाहर रहना पड़ा वह एशिया कप फाइनल में भी खेल सके थे। अगले साल होने वाले T20 World कप से पहले हार्दिक की समय पर वापसी ने टीम में विकल्प को बढ़ावा दिया है। और इससे टीम का संतुलन अच्छा हुआ है। इंडिया वर्सेस साउथअफ्रीक T20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 11 दिसंबर को मुल्लापुर में आयोजित होगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *