Home मनोरंजन Haryanvi songs : रेणुका पंवार का सुपरहिट गाना जिसे भर-भरकर मिले थे व्यूज, हरियाणवी कल्चर की दिखी थी झलक
मनोरंजनवीडियो

Haryanvi songs : रेणुका पंवार का सुपरहिट गाना जिसे भर-भरकर मिले थे व्यूज, हरियाणवी कल्चर की दिखी थी झलक

Share
Haryanvi songs
रेणुका पंवार का सुपरहिट गाना जिसे भर-भरकर मिले थे व्यूज
Share

हरियाणवी गाने में यूं तो सपना चौधरी का कोई सानी नहीं है। लेकिन हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्रीज की जानी मानी सिंगर रेणुका पॉवर ने अपनी।दमदार आवाज से और बेहतरीन परफॉमेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। उनके कई गाने तो व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।

Haryanvi songs
रेणुका पंवार का सुपरहिट गाना जिसे भर-भरकर मिले थे व्यूज (PHOTOS; YOUTUBE Renuka Panwar)

आजकल हरियाणा के एक के बाद एक सुपरहिट गाने आ रहे हैं. खासतौर पर सपना चौधरी के गाने तो लोगों की जुबां पर रहते हैं. लेकिन एक और सिंगर रेणुका पंवार भी सपना चौधरी से कुछ कम नहीं है उनके अधिकतर गानों पर मिलियन की संख्या में व्यूज होते हैं. उनका एक और गाना सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्रीज में आज रेणुका पॉवर का अलग अलग ही दबदबा है। अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन परफॉमेंस से उन्होंने साबित किया है। की वह किसी से कम नहीं है। उनके गानों में देशी पन मस्ती और डांस फ्लेवर का शानदार मेल देखने को मिलता है।

इन्हीं हिट गानों में से एक और उनका गाना 61-62’ चालू… जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था. उनका ये गाना गांव-गांव तो क्या शहरों में भी काफी पसंद किया गया था रेणुका पंवार का ये गाना युवाओं के दिल को छू गया था. कई लोगों की तो प्लेलिस्ट में भी ये गाना है. 61-62 चालू…, सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में पसंद किया गया था.

इसका देसी ठुमकाकेदार म्यूजिक और रेणुका पंवार की सुरीली आवाज ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया था. इस गाने की खासियत इसकी बोलचाल की भाषा है, जिसमें आम लोगों की जिंदगी और स्टाइल की झलक देखने को मिलती है.बता दे कि इस गाने में हरियाणवी कल्चर की झलक देखने को मिलती है ,

रेणुका का देसी कास्ट्यूम ,रंग बिरंगे डांस सिकंस और लोकल लोकेशंस इस गाने को और बेहतर बनाते हैं , इससे पहले वह 52 गज का दामन जैसे सुपरहिट गाने से लोगों के बीच अपनी बड़ी पहचान बना चुकी है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *