सफाई का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। लोग भी कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कंटेंट का सूखा नहीं पड़ता है। बल्कि यहां तो कई बार कंटेंट की बाढ़ आ जाती है। आप भी अगर सोशल मीडिया की गलियों में घुमा करते हैं तो फिर आप भी तमाम तरह के वीडियो देखते ही होंगे।

कभी हंसी-मजाक के वीडियो तो कभी हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं। इसके अलावा लोगों के जुगाड़, डांस, बच्चों के प्यारे वीडियो, इसके अलावा और भी कई सारे वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gopi bahu pic.twitter.com/6UnPKj8Kxm
— desi mojito (@desimojito) October 2, 2025
आइए आपको इस नए वीडियो के बारे में बताते हैं अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला घर में सफाई करते हुए नजर आ रही है मगर उसकी सफाई दूसरी सारी महिलाओं को हैरान कर देगी। महिला ने पलंग पर से बिस्तर हटा दिया है और अब वो पानी से पूरे पलंग को धोते हुए नजर आ रही है। जी हां, महिला पलंग को पानी से धो रही है और इसी कारण वीडियो वायरल भी हो रहा है।
आज तक आपने किसी को इस तरह से अपने घर के पलंग को कभी धोते हुए नहीं देखा होगा। लोगों ने भी जमकर कमेंट किए हैं मगर उससे पहले आप जरा वीडियो को देख लीजिए आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @desimojito नाम के अकाउंट से पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘गोपी बहू’ लिखा हुआ है।
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे लकड़ी। दूसरे यूजर ने लिखा- मेहनती महिला। तीसरे यूजर ने लिखा- छत पर सुखा देगी उसको, चिंता मत करो। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे गजब। वहीं बहुत सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है
Leave a comment