भारतीय टीम से एशिया कप में पिटने के बाद अब आईसीसी भी पाकिस्तान को एक झटका देने की तैयाीरी में है। तो क्या अब पाकिस्तान एशिया कप के आगे के मुकाबले नहीं खेलेगी, ये देखना दिलचस्प होगा। टीम इंडिया से एशिया कप के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की एक के बाद एक लगातार बदनामी हो रही है।

लगातार हो रही तौहीन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुधरने के लिए तैयार नहीं है। अब तो पाकिस्तान को एक और दफा मुंह की खानी पड़ेगी। इस बात की पूरी उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम क्या एशिया कप से बाहर हो जाएगी या फिर एक और अपमान को झेलती हुई नजर आएगी।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद पीसीबी ने मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग आईसीसी की थी। खबर तो यह भी है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेगी।
दरअसल क्रिकबज के हवाले से पता चला है कि आईसीसी ने अभी तक पीसीबी के मैच रेफरी बदलने के अनुरोध पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है, साथ ही ऐसा कुछ भविष्य में होगा, इसकी भी संभावना कम है। हालांकि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आईसीसी ने मोहसिन के अनुरोध का कोई आधिकारिक उत्तर दिया है कि नहीं, लेकिन पीसीबी की सुनवाई नहीं होगी।
दरअसल खबर ये है कि आईसीसी का मानना है कि पीसीबी की ओर से जो डिमांड रखी गई है, उसे मानने के कोई भी पर्याप्त आधार नहीं हैं, लिहाजा बिना किसी वजह के एंडी को हटाने का कोई मतलब नहीं है। बताया जाता है कि आईसीसी के भीतर इस बात को लेकर आमराय बनी है कि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलने का फैसला किया तो इसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट की कोई भूमिका ही नहीं। ये सूर्या का अपना फैसला था।
इतना जरूर है कि एंडी की ओर से पाकिस्तानी कप्तान को पहले ही इस बारे में बता दिय हो, ताकि लाखों लोगों के बीच सलमान को शर्मिंदगी से बचाया जा सके। पता चला है कि आईसीसी की ओर ये भी माना जा रहा है कि बिना किसी ठोस वजह के अगर मैच रेफरी को हटाया जाएगा तो इससे गलत मिसाल कामय होगी।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाए, इसके बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और कहां जाएं। हालांकि आईसीसी की किसी भी रूल बुक में नहीं लिखा है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाएं। ये खिलाड़ी खेलभावना के तहत करते हैं।
भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने 14 सितंबर की रात को ही खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में साफ कर दिया था कि खेलभावना से भी बड़ी कोई चीज होती है आपको जानकारी के लिए बता दें कि खबर ये भी है कि पीसीबी ने तो ये भी कहा है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वे यूएई के खिलाफ होने वाला अपना अगला मैच नहीं खेलेंगे।
ये मैच 17 सितंबर को रखा गया है और इत्तेफाक की बात ये है कि इस मैच में भी रेफरी की भूमिका में एंडी पाइक्रॉफ्ट ही नजर आने वाले हैं। तो क्या अब पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसमें से एक जीता है और एक में उसे हार मिली है। अगर पाकिस्तानी टीम फैसले में बदलाव के बाद भी अगला मैच खेलती है तो ये तो इससे भी ज्यादा तौहीन की बात होगी। अब देखना होगा कि पीसीबी इस पूरे मामले को लेकर क्या फैसला करता है।
- 12th edition of Hockey Asia Cup
- A unique feat was done before the Asia Cup
- Asia Cup
- Asia Cup 2025
- Asia Cup 2025 Highlights
- Asia Cup 2025 starts from today
- Asia Cup 2025 T20
- Asia Cup 2025 to be held in Rajgir
- asia cup between india and pakistan
- Asia Cup from 9 to 28 September
- asia cup team
- Fourth consecutive win in Asia Cup
- ICC is preparing to give a shock
- IND vs PAK Asia Cup 2025
- Match referee Andy Pycroft
- Now there will be even more disgrace
- pakistan cricket board
- Pakistan will not play in Asia Cup
- T20 Asia Cup
- T20 Asia Cup 2025
Leave a comment