Home राष्ट्रीय समाचार बन गई बात…भारत पहुंचीं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, एस जयशंकर से करेंगी मुलाकात
राष्ट्रीय समाचार

बन गई बात…भारत पहुंचीं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, एस जयशंकर से करेंगी मुलाकात

Share
Canadian Foreign Minister Anita Anand arrives in India
एस जयशंकर से करेंगी मुलाकात
Share

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद तीनों देशों की अपनी यात्रा की पहले चरण में रविवार को दिल्ली पहुंची । यहां सोमवार को वह अपने भारतीय समकक्ष एस जय शंकर से वार्ता करेगी । जिसमें व्यापार , ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग पर वार्ता की उम्मीद है।

Canadian Foreign Minister Anita Anand arrives in India
एस जयशंकर से करेंगी मुलाकात

यह वहां से चीन और सिंगापुर जाएगी। मई में में विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद आनंद की यह भारत यात्रा है । वह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलेगी और द्विपक्षीय व्यापार संबंधी को बढ़ावा देने की तरीकों पर चर्चा करेगी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय तंत्रों को पुनर्जीवित करके.

आर्थिक सहयोग को गहरा करके और हमारी साझेदारी को आधार देने वाले अस्थाई लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करके भारत कनाडा संबंधों में सकारात्मक गति बनाए रखने में मदद करेगी। आनंद मुंबई भी जाएगी और कनाडा और भारत में निवेश , रोजगार सृजन एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। दोनों देशों के कंपनियों के शीर्ष अधिकारी से मिलेंगे लगभग तीन हफ्ते पहले कनाडा की NSA नताली droen भारत यात्रा की थी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *