Home मनोरंजन पत्नी संग विवाद के बीच धनश्री वर्मा के लिए खास तोहफा लेकर गए पवन सिंह, बोले- इसके साथ…
मनोरंजन

पत्नी संग विवाद के बीच धनश्री वर्मा के लिए खास तोहफा लेकर गए पवन सिंह, बोले- इसके साथ…

Share
He took a special gift for Dhanashree Verma.
धनश्री वर्मा के लिए खास तोहफा लेकर गए पवन सिंह
Share

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच अब वह राइज एंड फॉल के ग्रैंड फाइनल में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने धन श्री वर्मा को स्पेशल गिफ्ट दिया। राइज एंड फॉल शो काफी पसंद किया गया है। इस शो का फिनाले भी हो गया है। जिसके विनर है अर्जुन बिजलानी।

He took a special gift for Dhanashree Verma.
धनश्री वर्मा के लिए खास तोहफा लेकर गए पवन सिंह

ग्रैंड फिनाले के कई मोमेंट्स थे जो दर्शकों को काफी पसंद आए , लेकिन एक मोमेंट है जो काफी चर्चा में हैं और वो है पवन सिंह और धनश्री वर्मा का शो के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था। और अब जब दोनों लंबे समय बाद मिले तो भोजपुरी स्टार ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया है।

अशनूर ग्रोवर जो शो के होस्ट हैं। वो पवन सिंह के आने के बाद पूछते हैं कि किया आपने अपना प्रोमिस पूरा किया धनश्री वर्मा को गिफ्ट देने का इस पर पवन सिंह बोलते हैं कि वह धनश्री के लिए सारी , चूड़ियां, और बिंदी लेकर आए । धनश्री इस गिफ्ट को पाकर बहुत खुश होती है।

वह वादा करती है कि वह इसको जरूर पहनेंगे । धनश्री फिर बॉक्स खोलती है और देखती है कि उसमें पिंक कलर की सारी है पवन फिर बोलते हैं कि सारी के साथ बिंदी भी लगाना इतना ही नहीं पवन सिंह फिर आकृति नेगी और धनश्री वर्मा के साथ परफॉमेंस करती हैं जिसे सब लोग काफी एंजॉय किया।वैसे इस शो के दौरान धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल का बॉन्ड भी काफी चर्चा में रहा है।

अरबाज और धनश्री के बीच हग कंट्रवासी से भी बवाल मचा था। दरअसल एक एपिसोड के दौरान अरबाज धनश्री से बोलते हैं कि सबके सामने से हग मत किया करो मेल जो कंटेंट्स है उन्हें साइड हग किया करो ।इस पर धन श्री वर्मा ने कहा था वह सबको इसे ही हग करती हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *