Home मनोरंजन वीडियो Mahila Ka Viral Video : 100 सोमवार बहाने बनाने के बाद महिला पहली बार गई जिम, दोस्तों के वेलकम करने का स्टाइल देख हंस पड़े यूजर्स
वीडियोअभी ट्रेंड मेंमनोरंजन

Mahila Ka Viral Video : 100 सोमवार बहाने बनाने के बाद महिला पहली बार गई जिम, दोस्तों के वेलकम करने का स्टाइल देख हंस पड़े यूजर्स

Share
Mahila Ka Viral Video
दोस्तों के वेलकम करने का स्टाइल देख हंस पड़े यूजर्स
Share

सोमवार को जिम शुरू करने के 100 बहाने के बाद एक महिला ने आखिरकार जिम ज्वाइनिंग कर ही लिया । उसकी दोस्तों ने दिन दिन सागन दा गाने पर योगा मैट की छत बनाकर , दुल्हन जैसी शानदार एंट्री करवाई जिसका वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने खूब कॉमेंट्स किए। जिम में पहुंचकर बॉडी बनाने से पहले सबसे बड़ी जंग होती है रोज सुबह उठकर जिम जाना।

Mahila Ka Viral Video
दोस्तों के वेलकम करने का स्टाइल देख हंस पड़े यूजर्स

वैसे तो लोग जोश जोश में बोल देते हैं कि नेक्स्ट मंडे से पक्का जिम ज्वाइनिंग करूंगा । लेकिन जब मंडे आता है तो वो बिस्तर तन कर चुपचाप बस सो जाते हैं। जिम में बॉडी बनाने से पहले रोजाना जिम जाने के लिए खुद को मोटिवेट करना ही बड़ी बात होती है । मंडे टालते टालते महीने बीत जाते हैं। पर वो सोमवार नहीं आ पता जिसमें जिम जाना शुरू करे।

कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ । जिसने 100 सोमवार टालने के बाद आखिरकार जिम ज्वाइन कर ही लिया । महिला ने जिम जाने के बाद उसकी दोस्तों ने उसे ऐसा वेलकम दिया जैसे किसी दुल्हन का शादी में स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने दिन सागन दा गाने पर महिला को दुल्हन की तरह चलाया और उसके सिर पर योगा मैट फैलाकर छत जैसा बना दिया , जिस रिवाज से दुल्हन का स्वागत होता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने चेहरे को रुमाल से ढक कर अंदर आती है। और उसकी दोस्त उसके सिर के ऊपर वर्कआउट मैट पकड़े हुए हैं। जैसे शादी में दुल्हन फूलों के चादर के नीचे चलती है । बैकग्राउंड में जसलीन रॉयल का मशहूर गाना दिन सागन दा बज रहा होता है। जिससे माहौल एकदम शादी जैसा लगने लगता है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था मै सोमवार से जिम करूंगी कहते कहते आज मेरे दोस्त जिम पहुंच ही गई है वायरल वीडियो को @auraba.baig के प्रोफाइल से शेयर किया गया है। जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर मजेदार कॉमेंट्स किए हैं ।

कई लोगों ने कहा कि काश उनके भी कर ऐसे मजेदार दोस्त होते जो उन्हें शानदार एंट्री देते । कुछ ने कहा कि महीनों के टालमटोल के बाद जिम में वापसी करने वाले इंसान का जश्न मनाने का यह एकदम सही तरीका है । एक यूजर ने लिखा हर जिम में ऐसाजी वेलकम होना चाहिए जब कोई लंबे समय बाद वापस आए ।

दूसरे ने मजाक में कहा अगर मैं आपका जिम ज्वाइन करूं तो क्या मुझे भी ऐसा शगुन एंट्री मिलेगी । एक अन्य यूजर ने लिखा अगर कोई मेरे लिए ऐसा करे तो मैं रोज जिम जाऊंगी एक और यूजर ने कहा शादी के लिए छुट्टी लेने के बाद ऑफिस लौटते वक्त मुझे भी यह फिलिंग आती है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *