Home राजनीति Bihar Politics : मोकामा में जहां तेजस्वी ने बांटे पेन वहां अब अनंत सिंह के नाम पर कलम, क्या बोले छोटे सरकार
राजनीति

Bihar Politics : मोकामा में जहां तेजस्वी ने बांटे पेन वहां अब अनंत सिंह के नाम पर कलम, क्या बोले छोटे सरकार

Share
Bihar Politics
तेजस्वी ने बांटे पेन वहां अब अनंत सिंह के नाम पर कलम
Share

अपना नाम लिखा हुआ कलम बांटे जाने पर अनंत सिंह ने कहा कि वो चाहते है कि सभी बच्चे पढ़े लिखें,जब पत्रकार ने अनंत सिंह से पूछा कि आपके नाम पर यहां कलम बांटे जा रहे हैं तो इस पर अनंत सिंह ने कहा कि अब बाल बच्चों को कह दिया जाय कि सब पढ़ो बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय है ।

Bihar Politics
तेजस्वी ने बांटे पेन वहां अब अनंत सिंह के नाम पर कलम

पिछले महीने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोकामा में लोगों के बीच कलम बांटा था । अब इसके बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थन यहां सक्रिय नजर आ रहे हैं। यहां Anant Singh के समर्थक लोगों के बीच कलम बांट रहे हैं। इस कलम पर अनंत कुमार सिंह लिखा हुआ है।

बता दे कि अनंत सिंह मोकामा में जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। अपना नाम लिखा हुआ कलम बांटे जाने पर अनंत सिंह ने कहा वो चाहते हैं कि सभी बच्चे पढ़े लिखे । जब पत्रकार ने अनंत सिंह से पूछा कि आपके नाम का यहां कलम बांटे जा रहे हैं तो इस पर अनंत सिंह ने कहा कि अब बाल बच्चों को कह दिया जाय कि सब पढ़ो अनंत सिंह ने कहा कि जितने के बाद यहां नल जल का काम हो जाएगा।

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह यहां छोटे सरकार के नाम से जाने जाते है। अनंत सिंह की गिनती बाहुबली नेताओं के तौर पर होती है। तेजस्वी यादव ने जब मोकामा में पेन बांटे थे तब उन्होंने किसी का नाम लिए कहा था कि यहां लोग बंदूक बांट रहे हैं। हम कलम बांट रहे हैं । कलम की ताकत को समझिए ।

मोकामा में तेजस्वी यादव ने घोड़े पर सवार होकर रोड़ शो भी किया था। बता दें कि इस बार मोकामा सीट पर चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होगा । इस सीट पर सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी अनंत सिंह को कड़ी टक्कर दे सकती है । हालांकि अनंत सिंह पहले से ही चुनाव में अपनी जीत का दंभ भरते आए हैं

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *