सीवान में जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहाबुद्दीन का नाम लेकर राजद पर हमला बोला उन्होंने कहा कि लालू यादव ने रघुनाथपुर से शाहबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया गया है। लेकिन आप लोग इसे जितने मत देना , दोबारा जंगलराज आने मत देना। बिहार चुनाव का घमासान तेज हो गया है।

शुक्रवार को एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैली का संबोधित किया । तो भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीवान में चुनावी जनसभा की इस दौरान उनके निशाने पर लालू यादव की राजद रही शहाबुद्दीन का नाम लेकर शाह ने लालू राबड़ी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिवान की जनता ने कभी शाहबुद्दीन के सामने सरेंडर नहीं किया ।
20 साल के लालू राबड़ी के जंगल राज को सिवान के लोगों ने सह लेकिन कभी झुके नहीं हैं। एक बार फिर लालू ने रघुनाथपूर से शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब को टिकट दिया है सिवान वाले इस धरती से राजद को जबाव देंगे , और ओसामा शाहब को जितने नहीं देंगे। शाह ने बताया कि मैने बिहार प्रदेश भाजपा को कहा था। , की मेरा सबसे पहले दौरा सिवान में लगायेगा नमांकन के बाद मेरा सबसे पहले दौरा सिवान में हो।
आपको लगेगा क्यों सिवान आना चाहते हैं मै सिवान की जनता को सलाम करने आया हूं। क्योंकि 20 साल के लालू राबड़ी के जंगल राज को सिवान की जनता ने शाहा भूमि लालवान हो गई , लेकिन सिवान वाले ने झुकने का नाम नहीं लिया। और लालू यादव और राबड़ी के राज को खत्म किया। शाहबुद्दीन का नाम लेकर शाह ने कहा कि 20 साल तक ये केटेगरी हिस्ट्रीशीटर , जिसपर 75, 75 केस 2, 2 कारावास , ट्रिपल मर्डर ,एसपी सिंघल पर हमला छोटा लाल गुप्ता और मुन्ना चौधरी की हत्या के साथ व्यापारियों के बेटों को तेजाब निलाकर गला देने का आरोप था ।
लेकिन सिवान की जनता शाहबुद्दीन के सामने कभी सरेंडर नहीं हुई। शाहबुद्दीन के सामने सिवान से हमारे ओम प्रकाश को आपने सांसद बनाकर भेजा शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब एक जुट हो जाइए , इसी शाहबुद्दीन के बेटों को रघुनाथपुर से लालू ने प्रत्याशी बनाया है लेकिन मैं कहने आया हूं कि बिहार में मोदी और नीतीश कुमार का राज है 100 शहाबुद्दीन भी आए , तो भी किसी का बाल बांका नहीं हो सकता।
सीवान वालों इसी भूमि से लालू राबड़ी को जवाब दे दो । फिर से जंगल राज नहीं आने देंगे । ओसामा को नहीं जीतने देंगे शाहबुद्दीन की विचारधारा को नहीं आने देंगे। शाह ने लोगों से पूछते हुए कहा कि शाहबुद्दीन की विचारधारा को वोट दे सकते है किया आज मैं कहने आया है कि दीपावली मनाई, छठ मनाएंगे और असली दिवाली 14 नवम्बर को होगी। जब लालू के बेटे का सूफड़ा साफ हो जाएगा।
- Amit Shah
- Amit Shah bjp neta
- Amit Shah explained the entire mathematics
- Amit Shah lashed out at RJD
- Amit Shah lashed out at RJD in the name of Shahabuddin
- Amit Shah made it clear
- Amit Shah neta
- Amit Shah party
- Amit Shah persuaded Upendra Kushwaha
- Amit Shah's final warning to Naxalites
- Apart from RJD and Congress
- Bihar Politics
- Bihar Politics 2025
- BJP 101 and RJD 143 seats
- BJP vs RJD
- Direct fight between BJP and RJD on 51 seats
- Don't let Osama win.
- During RJD Congress
- Join RJD from Belhar assembly constituency
- Lalu Prasad Yadav rjd neta
- Lalu Prasad Yadav rjd party
- RJD
- RJD bihar neta
- RJD candidate Khesari Lal Yadav
- RJD district president Bipin Kushwaha resigns
- RJD has the highest number of seats at 135.
- RJD leader Tejashwi Yadav
- RJD leader Tejashwi Yadav from Raghopur
- Rjd neta
- RJD supremo Lalu Prasad Yadav
- RJD-Congress
- RJD-Congress equation
- RJD's Suraj Bhan Singh's wife Bina Devi
- Tejashwi Yadav RJD NETA
- Tejashwi Yadav said – Amit Shah had said
- Union Home Minister Amit Shah
- Who has connection with Amit Shah
Leave a comment