Home राजनीति Bihar Politics 2025 : ओसामा को जीतने मत देना सीवान में शहाबुद्दीन का नाम लेकर RJD पर बरसे अमित शाह
राजनीति

Bihar Politics 2025 : ओसामा को जीतने मत देना सीवान में शहाबुद्दीन का नाम लेकर RJD पर बरसे अमित शाह

Share
Bihar Politics 2025
RJD पर बरसे अमित शाह
Share

सीवान में जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहाबुद्दीन का नाम लेकर राजद पर हमला बोला उन्होंने कहा कि लालू यादव ने रघुनाथपुर से शाहबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया गया है। लेकिन आप लोग इसे जितने मत देना , दोबारा जंगलराज आने मत देना। बिहार चुनाव का घमासान तेज हो गया है।

Bihar Politics 2025
RJD पर बरसे अमित शाह

शुक्रवार को एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैली का संबोधित किया । तो भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीवान में चुनावी जनसभा की इस दौरान उनके निशाने पर लालू यादव की राजद रही शहाबुद्दीन का नाम लेकर शाह ने लालू राबड़ी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिवान की जनता ने कभी शाहबुद्दीन के सामने सरेंडर नहीं किया ।

20 साल के लालू राबड़ी के जंगल राज को सिवान के लोगों ने सह लेकिन कभी झुके नहीं हैं। एक बार फिर लालू ने रघुनाथपूर से शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब को टिकट दिया है सिवान वाले इस धरती से राजद को जबाव देंगे , और ओसामा शाहब को जितने नहीं देंगे। शाह ने बताया कि मैने बिहार प्रदेश भाजपा को कहा था। , की मेरा सबसे पहले दौरा सिवान में लगायेगा नमांकन के बाद मेरा सबसे पहले दौरा सिवान में हो।

आपको लगेगा क्यों सिवान आना चाहते हैं मै सिवान की जनता को सलाम करने आया हूं। क्योंकि 20 साल के लालू राबड़ी के जंगल राज को सिवान की जनता ने शाहा भूमि लालवान हो गई , लेकिन सिवान वाले ने झुकने का नाम नहीं लिया। और लालू यादव और राबड़ी के राज को खत्म किया। शाहबुद्दीन का नाम लेकर शाह ने कहा कि 20 साल तक ये केटेगरी हिस्ट्रीशीटर , जिसपर 75, 75 केस 2, 2 कारावास , ट्रिपल मर्डर ,एसपी सिंघल पर हमला छोटा लाल गुप्ता और मुन्ना चौधरी की हत्या के साथ व्यापारियों के बेटों को तेजाब निलाकर गला देने का आरोप था ।

लेकिन सिवान की जनता शाहबुद्दीन के सामने कभी सरेंडर नहीं हुई। शाहबुद्दीन के सामने सिवान से हमारे ओम प्रकाश को आपने सांसद बनाकर भेजा शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब एक जुट हो जाइए , इसी शाहबुद्दीन के बेटों को रघुनाथपुर से लालू ने प्रत्याशी बनाया है लेकिन मैं कहने आया हूं कि बिहार में मोदी और नीतीश कुमार का राज है 100 शहाबुद्दीन भी आए , तो भी किसी का बाल बांका नहीं हो सकता।

सीवान वालों इसी भूमि से लालू राबड़ी को जवाब दे दो । फिर से जंगल राज नहीं आने देंगे । ओसामा को नहीं जीतने देंगे शाहबुद्दीन की विचारधारा को नहीं आने देंगे। शाह ने लोगों से पूछते हुए कहा कि शाहबुद्दीन की विचारधारा को वोट दे सकते है किया आज मैं कहने आया है कि दीपावली मनाई, छठ मनाएंगे और असली दिवाली 14 नवम्बर को होगी। जब लालू के बेटे का सूफड़ा साफ हो जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *