Home ज्योतिष/धर्म Akshara Singh Chhath Geet : अक्षरा सिंह ने चुनी आस्था की राह, ‘छठी मैया’ गीत से जीत लिया फैंस का दिल, नजर आईं पारंपरिक लुक में
ज्योतिष/धर्म

Akshara Singh Chhath Geet : अक्षरा सिंह ने चुनी आस्था की राह, ‘छठी मैया’ गीत से जीत लिया फैंस का दिल, नजर आईं पारंपरिक लुक में

Share
Akshara Singh Chhath Geet
नजर आईं पारंपरिक लुक में
Share

अक्षरा सिंह का छठ मईया गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में वह पारंपरिक लुक में दिख रही हैं। साथ ही वह अपनी पति और परिवार के साथ मिलकर छठ पूजा करते दिख रही है। इस साल आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व का बहुत महत्व है।

Akshara Singh Chhath Geet
नजर आईं पारंपरिक लुक में

छठ जैसे जैसे पास आ रहा है वैसे वैसे चारों तरफ भोजपुरी के छठ गीत गूंजने लगे हैं। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्रीज ने छठ को लेकर कई गाने बनाए हैं । इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का एक छठ गीत छठी मईया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये सॉन्ग में उनके साथ एक्टर आयाज खान दिख रहे हैं।

अक्षरा सिंह का छठी मईया गीत नहीं है बल्कि एक बार फिर से चर्चा में आ गया है इसे यूट्यूब चैनल कशिश म्यूजिक भोजपुरी पर साल 2024 में 18 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। सॉन्ग पर अब तक 6,027,112 व्यूज आ गए हैं और ये बढ़ रहा है सॉन्ग को खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है और अभिषेक ठाकुर ने इसके बोल लिखे हैं। सॉन्ग में दिखाया गया है कि अक्षरा सिंह एक एक्ट्रेस होती है और वह अपने पति के साथ नाश्ता करती रहती है।

उसी वक्त उसका मैनेजर आता है और बताता है कि उन्हें जो फिल्म चाहिए था। उन्हें मिल गई है। मैनेजर कहता है की फिल्म की शूटिंग के लिए छठ पूजा छोड़नी होगी क्योंकि दोनों के डेट्स कलेश हो रहे हैं। अक्षरा कहती है कि वह छठ पूजा नहीं छोड़ सकती है। उनके पति कहते हैं कि प्रॉड्यूसर को बोल दो की अक्षरा छठ करेगी ।

फिर अक्षरा अपने पति और परिवार के साथ मिलकर छठ पूजा करती है। छठी मईया गाने पर यूजर्स के खूब सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक मीडिया यूजर्स ने लिखा उफ़ ये छठ पूजा के गाने में ना पता ऐसा क्या है सुनती हु न आंखों में आंसू आ जाता है। ये छठ पूजा बहुत महत्वपूर्ण है एक यूजर ने लिखा बहुत ही सुंदर गीत एकदम आंख में आंसू आ गए । एक यूजर ने लिखा बहुत सुंदर सॉन्ग है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *