इस वायरल वीडियो ने न केवल लोगों को हैरान किया, बल्कि यह साबित कर दिया कि जोश और जुनून की कोई उम्र नहीं होती। सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कुछ ना कुछ अनोखा देखने को मिलता है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

जिसमें एक दादी अम्मा बाइक पर सवार होकर सड़क पर लहरिया कट मरते नजर आई सफेद बाल,चेहरे पर झुरियां लेकिन स्टाइल ऐसा की जवान लड़के भी शरमा जाए। यह वीडियो एक बुजुर्ग महिला की है. जिनकी उम्र लगभग 70 से 80 साल के बीच होगी ।
💀Dadi Mogging pic.twitter.com/842QzjkoPf
— rareindianclips (@rareindianclips) August 22, 2025
वीडियो में दादी साड़ी पहने बाइक के हैंडल को मजबूती से पकड़ रखी है। पूरे स्वैग के साथ सड़क पर बाइक दौड़ाती दिख रही है। इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है। वीडियो में वे एक हाथ से बाइक संभालते हुए तो दूसरे हाथ से कैमरे की और पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में दादी ने साबित कर दिया कि वह किसी प्रोफेशनल राइडर से कम नहीं है।
वीडियो में दादी की मुस्कुराहट और बिंदास अंदाज ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस जोश की तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमारी बाइक स्किल्स तो दादी के सामने फीकी पड़ गई!” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “दादी ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।”
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं। विडियो को देखकर लोग न केवल हैरान हैं बल्कि दादी के इस अंदाज के दीवाने हो गए हैं।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह तरह के रिएक्शन दिए हैं। कोई उन्हें रॉकस्टार दादी बुला रहा है। तो कोई कह रहा है। दादी तो राइडर द प्रोवाइडर है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा आरे दादी थम जाओ हमारे नाती पोते भी शरमाने लगे हैं।”
- ajab gajab ka video vira
- ajab gajab snake ka video
- ajab gajab video
- Ajab Gajab Viral Video
- Dadi ka gajab video
- dadi ka video
- dadi ka viral video
- Even young boys would feel shy
- Grandma was seen speeding on the road with her bike
- grandma wearing saree bike
- He defied his age and created a ruckus
- Ladki gajab dance
- video of an old lady
Leave a comment