1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी टीकाराम मीणा की बेटी IAS सोनिया मीणा काफी चर्चा में है। वह खनन माफियाओं के लिए काल है । उनका नाम सुनकर खनन माफिया थर थर कांपने लगते हैं। पिता से प्रेरणा लेकर सोनिया ने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया और 36वि रैंक हासिल कर आईएस बनी । यहां जाने इनकी प्रेरणा की कहानी आईएस की बेटी बनी आईएस 1988 बैच के केरल कैडर के आईएस अधिकारी टीकाराम मीणा की बेटी IAS सोनिया मीणा काफी चर्चा में है।

वह खनन माफियाओं के लिए काल है। नाम सुनकर कांपते है माफिया। उनका नाम सुनकर खनन माफिया थर थर कांपने लगते हैं। पिता से प्रेरणा लेकर सोनिया ने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया और 36वीं रैंक हासिल कर आईएस बनी । यहां जाने इनकी प्रेरक कहानी ।
सिविल सेवा में 36वि रैंक पिता से प्रेरणा लेकर सोनिया ने सिविल सेवा में जाने का मन बनाया और साल 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल कर आईएस बनी। मध्यप्रदेश में पोस्टिंग। सोनिया का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया था जब उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन लिया ।
मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं के खिलाफ IAS सोनिया मीणा की एक्शन की सराहना होती है। यही वजह है कि खनन माफियाओं में उनके नाम का खौफ रहता है। नर्मदापुरम की कलेक्टर आईएस सोनिया मीणा मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में है।
वह इस समय नर्मदापुरम की कलेक्टर है। डीयू और जेएनयू की स्टूडेंट है। IAS अधिकारी सोनिया मीणा ने डीयू के श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। बाद में जेएनयू से मास्टर्स की डिग्री हासिल की । बिना कोचिंग बन गई IAS मास्टर्स की डिग्री पूरा होने के बाद सोनिया सिविल सेवा सर्विस की तैयारी में लग गई । साल 2013 में सोनिया मीणा की रैंक 36 मिली । उन्होंने बिना कोचिंग किए ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी।
- 1988 batch Kerala cadre
- 36th rank in civil services
- Daughter of an IAS officer creates history by becoming a collector
- Death for mining mafia
- He holds a Masters degree from JNU.
- IAS officer
- IAS officer Sonia Meena
- IAS officer Tikaram Meena
- IAS Sonia Meena
- Sonia Civil Services
- Sonia Meena's rank in 2013 was 36
- Tikaram Meena's daughter is an IAS officer.
Leave a comment