Home अभी ट्रेंड में Nag-Nagin Ka Video : नागिन के सामने तड़प-तड़प कर नाग ने तोड़ा दम, वीडियो देख सभी की आंखें हुई नम
अभी ट्रेंड मेंखेल

Nag-Nagin Ka Video : नागिन के सामने तड़प-तड़प कर नाग ने तोड़ा दम, वीडियो देख सभी की आंखें हुई नम

Share
Nag-Nagin Ka Video
वीडियो देख सभी की आंखें हुई नम
Share

इसमें नाग बहुत तरपता है उसके बाद मर जाता है और बेचारी नागिन घंटों बेबस होकर अपने नाग को देखती रह जाती है, इस वीडियो ने सबको रुला दिया। सोशल मीडिया पर नाग-नागिन का एक रुला देने वाला वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Nag-Nagin Ka Video
वीडियो देख सभी की आंखें हुई नम

जिसमें नाग तड़प- तड़प के दम तोड़ देता है और बेचारी नागिन उसे बचा नही पाती है। वहां, जेसीबी मशीन से सफाई चल रही थी। उसी समय एक नाग-नागिन दोनों साथ में वहां से गुजर रहे थे। गलती से दोनों जेसीबी की चपेट में आ गए, जिससे नाग के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और नागिन बुरी तरह से घायल हो गई। बुरी तरह घायल नागिन घंटों अपने नाग के लाश के पास पड़ी रही। ये वीडियो देख आपके मन भी एक सवाल जरूर उठेगा कि क्या जानवरों में भी इंसानों जैसी भावनाएं होती हैं?

वीडियो में दिख रहा है कि एक नागिन फन फैलाए उदास होकर अपने नाग की लाश के पास बैठी हुई है। उसके नाग के करीब अगर कोई आने की कोशिश कर रहा है तो नागिन उस पर हमला कर देती है। लोगों ने बताया कि नागिन करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक वहीं रही, मानो अपने जीवनसाथी को हमेशा के लिए अलविदा कह रही हो।

दरअसल, जेसीबी का काम काफी तेजी में चल रहा था, उसी समय ये दोनों सांप बीच में आ गया। घटना की सूचना वन विभाग को मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और मरे हुए नाग को हटाने की कोशिश। मगर नागिन ने किसी को नाग को छुना तो दूर उसके करीब जाने भी नहीं दिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोग नाग-नागिन के प्यार को देखकर भावुक हो गए। वीडियो इतना ज्यादा इमोशनल है कि इसे देख किसी की भी आंखों में आंसू आ जाए। नागिन काफी ज्यादा घायल है, वन विभाग के लोंगो ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है लेकिन बचने की चांस कम है। सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रश्न कर रहें हैं कि जानवरों में भी प्रेम होता है?

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *