Home राजनीति Jan Suraj Candidate List : बड़े-बड़े नामों वाली जसुपा की सूची जारी होते ही छलक पड़े छोटे-छोटे आंसू
राजनीति

Jan Suraj Candidate List : बड़े-बड़े नामों वाली जसुपा की सूची जारी होते ही छलक पड़े छोटे-छोटे आंसू

Share
Jan Suraj Candidate List
बड़े-बड़े नामों वाली जसुपा की सूची जारी होते
Share

बनियापुर की पुष्पा कुमारी फ़फकते बिलखते भड़क गई है। तीन वर्ष प्रशांत किशोर के साथ गांव गली घूम संगठन गढ़ती रही और टिकट की बारी आई तो कोई दूसरा बाजी मार ले गया। गुरुवार को ऐसे कई दृश्य पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप कार्यालय में देखने को मिले । प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ चोभ सार्वजनिक हो चुका है।

Jan Suraj Candidate List
बड़े-बड़े नामों वाली जसुपा की सूची जारी होते

इस सूची में अपने क्षेत्र की कई हस्तियों के साथ 51 प्रत्याशियों के नाम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पुत्री लता सिंह भी इस में सम्मिलित है। और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर भी । पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता वाईवी गिरी और गणित के प्रोफेसर रहे केपी सिन्हा भी स्कूल के बसता लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे डिजी के पद से सेवानिवृत ips अधिकारी आरके मिश्रा दरभंगा में दांव आजमाएंगे ,

जबकि भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडे करगहर में इस घोषणा के साथ ही प्रशांत किशोर के अपनी जन्मभूमि करगहर से चुनाव लड़ाने के कयास पर विराम लग गया है। दूसरा कयास राघोपुर को लेकर बच गया है। जहां से जन सुराज पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी । राघोपुर से राजद नेता तेजस्वी यादव दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। और तीसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे। प्रत्याशियों की सूची प्रशांत किशोर द्वारा जारी की जानी थी।

लेकिन किन्हीं कारणों से प्रेस वार्ता में वे नहीं पहुंच पाए । इस कारण आरसीपी सिंह ने नामों की घोषणा की उनमें 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों की प्रत्याशी है। जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देते हुए अति पिछड़ा वर्ग के 17, पिछड़ा वर्ग के11, सामान्य वर्ग के 9 और मुस्लिम समाज से 07 प्रत्याशी बनाए गए हैं। इनमें 7 महिलाएं और एक मंगल मुखी भी हैं।

विधानसभा चुनाव में बिहार में किसी दल द्वारा मंगलमुखी के मैदान में उतारने का संभव यह पहला मामला है। अति पिछड़ा वर्ग के 17 प्रत्याशियों में से एक मुसलमान है और बाकी हिन्दू वाल्मिकीनगर विधानसभा क्षेत्र आरक्षित श्रेणी में नहीं । गुरुवार सुबह प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट से इनकी अनुभूति हो गई थी। प्रत्याशियों का नाम घोषित होने पर सार्वजनिक होगा।

इस संदर्भ में वाईवी गिरी परिसर में ताते रहे कि जन सूरज एक परिवार है और कोई गलत नहीं की परिवार में सभी योग्य और दावेदार हो , लेकिन विधानसभा क्षेत्र से कोई एक ही प्रत्याशी हो सकता है। पूर्व विधान सर्सद किशोर सहरसा से प्रत्याशी बनाए गए। इस सूची में पहले से चुनावी राजनीति के अनुभव वाले नाम गिनती के है ।

जिनमें किशोर भी एक है इमामगंज में डॉ अजीत कुमार को मैदान में उतारा गया है। जहां उप चुनाव में जनसुराज तीसरे नंबर पर रही थी। पिछली वर्ष नवंबर में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में उसे सार्वाधिक मत तीन हजार सात सो एक ऐसी क्षेत्र में मिले थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *