Home लाइफ़स्टाइल Gold Earrings Designs : मुंह दिखाई में नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट करें सोने के छोटे कुंडल, रोजाना पहनने के लिए रहेंगे परफेक्ट
लाइफ़स्टाइल

Gold Earrings Designs : मुंह दिखाई में नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट करें सोने के छोटे कुंडल, रोजाना पहनने के लिए रहेंगे परफेक्ट

Share
Gold Earrings Designs
दुल्हन को गिफ्ट करें सोने के छोटे कुंडल
Share

शादी के बाद घर आई नई दुल्हन की मुंह दिखाई में आप गोल्ड के छोटे और हल्के रोजाना पहनने के लिए इयर रिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। इनकी सुंदर डिजाइन न केवल उसे पसंद आएगी। बल्कि किसी भई आउटफिट के साथ वो इन्हें पहन पाएगी। शादी के बाद नई बहु की मुंह दिखाई की रस्म होती है।

Gold Earrings Designs
दुल्हन को गिफ्ट करें सोने के छोटे कुंडल (photos :Google)

घर परिवार के लोग बहुरानी को उपहार में कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर करते हैं। लोगों की कोशिश रहती है। की बहु को चांदी या सोने की चीज दी जाए। ताकि वो सालों साल तक चले और बहु उन्हें याद करे। मुंह दिखाई में आप बहु को सोने के रोजाना पहनने के लिए कुंडल यानी इयररिंग्स दे सकते हैं।

भारी भरकम सोने की चीज खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में यह गिफ्ट के लिए परफेक्ट चॉइस रहेगी। यहां हम कुछ ऐसे ट्रेंडिंग्स इयर रिंग्स के डिजाइंस लेकर आए हैं। जिन्हें देखकर दुल्हन का चेहरा खुशी से चमक जाएगा। नई बहुरानी को आप ऐसे ठोस लेकिन सुंदर दिखने वाले इयर रिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं।

ये साड़ी सूट हर किसी पर अच्छे लगेंगे। सफेद नग वाले लटकन वाले इयर रिंग्स भी आप खरीद सकते हैं। ऑफिस जाने वाली दुल्हन के लिए यह पैरफेक्ट रहेंगे। कलरफुल नग या व्हाइट स्टोन लगे इयररिंग्स भी आप खरीद सकते हैं। यह दुल्हन के लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *