रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था में जैन समुदाय का योगदान अहम है. उनकी जनसंख्या केवल 0.5% है, लेकिन टैक्स का लगभग 24% हिस्सा उनसे आता है जैन समुदाय अपनी छोटी आबादी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ के तौर पर उभरकर सामने आया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन कनेक्ट 2025 में कहा कि देश के टोटल टैक्स कलेक्शन में जैन समाज का योगदान अहम भूमिका निभा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था में जैन समुदाय का योगदान अहम है. उनकी जनसंख्या केवल 0.5% है, लेकिन टैक्स का लगभग 24% हिस्सा उनसे आता है.
Addressed the inaugural session of Jain International Trade Community (JITO) Connect event in Hyderabad today. India’s growing military and economic strength is not meant to assert dominance over others, but to protect its cultural values, spiritual traditions, and the humane… pic.twitter.com/bEIKnoxTnZ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 3, 2025
चाहे औषधि क्षेत्र हो, विमानन हो या शिक्षा क्षेत्र जैन समुदाय सभी में अग्रणी है. यह आंकड़ा जैन समाज की आर्थिक शक्ति को दर्शाता है. समुदाय अपनी धार्मिक मान्यताओं को देखते हुए पारंपरिक रूप से व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों पर फोकस कर रहा है.
जैन समुदाय टैक्स योगदान ही नहीं, बल्कि देश के कई बड़े बिजनेस को आगे लेकर गया है जैन फार्मा, एविएशन, ज्वैलरी, रियल एस्टेट और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहे हैं. सन फार्मा के दिलीप सांघवी, इंडिगो एयरलाइंस के राकेश गंगवाल और जैन इरिगेशन के भवरलाल जैन जैसे नाम इडियन इंडस्ट्री में कमाल कर रहे हैं.
फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में नॉन कॉपरेट टैक्स का नेट कलेक्शन 5.8 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें इंडिविजुअल, HUF के साथ फर्म के आंकड़े शामिल हैं. पिछले साल की तुलना में 9.18% की ग्रोथ हुई है
- Contributes 24% to the country's total tax
- Defence Minister Rajnath Singh
- In the financial year 2025-26
- indian economy
- Jain community
- Jain International Trade Organization Connect
- non corporate tax
- Rajnath Singh
- Rajnath Singh bjp neta
- Rajnath Singh neta
- The contribution of Jain society is important
- The Jain community constitutes only 0.5% of the population.
- total tax collection
Leave a comment