Home राजनीति BJP vs RJD : बिहार की इन 51 सीटों पर बीजेपी और राजद की सीधी लड़ाई, सम्राट चौधरी और तेजस्वी की सीट भी
राजनीति

BJP vs RJD : बिहार की इन 51 सीटों पर बीजेपी और राजद की सीधी लड़ाई, सम्राट चौधरी और तेजस्वी की सीट भी

Share
BJP vs RJD
सम्राट चौधरी और तेजस्वी की सीट भी
Share

राजद की कुल 143 सीटों में 51 पर भाजपा से लड़ाई है। इस तरह राजद के 91 सीटों पर लड़ाई भाजपा के अन्य घटक दलों जेडीयू , लोजपा,और हम और वीआईपी से है इन्हीं 51 सीटों में ही उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का भी क्षेत्र शामिल है। बिहार की 51 विधानसभा सीटों पर भाजपा और राजद के उम्मीदवार आमने सामने हैं।

BJP vs RJD
सम्राट चौधरी और तेजस्वी की सीट भी

भाजपा 101 तथा राजद 143 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह देखे तो भाजपा की सर्वाधिक सीटों पर लड़ाई राजद से होगी । वहीं शेष 50 सीटों पर भाजपा की टक्कर कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य घटक दलों से है । राजद की कुल 143 सीटों में 51 पर भाजपा से लड़ाई है।

इस तरह राजद के 91 सीटों पर लड़ाई भाजपा के अन्य घटक दलों जेडीयू,लोजपा, और हम और वीआईपी से है इन्हीं 51 सीटों में ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का क्षेत्र भी शामिल है। इन दोनों की सीटों क्रमशः तारापुर और राघोपुर में भी भाजपा और राजद के बीच मुकाबला है भाजपा के दोनों पूर्व सांसद दानापुर से रामकृपाल यादव और सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू की लड़ाई भी राजद प्रत्याशियों से है ।

राजद और भाजपा दो ऐसे दल हैं , जिनको 2020 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें मिली थीं । राजद को 75 और भाजपा को 74 सीटे प्राप्त हुई थी। इस बार इन 51 सीटों में कौन कितने सीटे जीतेगा तो यह चुनाव परिणाम ही बताएगा।मगर इतना तय है कि इन सीटों पर सबकी नजर होगी। मालूम हो कि भाजपा ने 16 अक्टूबर तक अपने सभी 101 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी।

वहीं राजद ने 20 अक्टूबर को अपने सभी 143 उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक है। राज्य की जिन 51 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच लड़ाई है। उनमें मधुवन,मोतिहारी,ढाका,परिहार ,सीतामढ़ी,खजौली, बिस्कि , राजनगर ,छातापुर,नरपतगंज,प्राणपुर,केवटी,कुढ़नी,साहिबगंज,बैकंठपुर , सिवान,गोरियाकोठी , तरैया,अमनौर, हाजीपुर,लालगंज,पातेपुर, मोहद्दीनगर,कटोरिया,तारापुर,मुंगेर,बांकीपुर,दानापुर, बड़हरा, गेरुआ , वारसलीगंज, जमुई, अलीनगर,बनियापुर,छपरा,सोनपुर, बाढ़, शाहपुर, रामनगर,नरकटियागंज,हरसिध्दि, कल्याणपुर,चिरैया, कोचाधामन, बायसी , राघोपुर, पीरपैंती, रामगढ़,मोहनिया,भभुआ, और गोह शामिल हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *