Home विशेष रिपोर्ट्स Bihar Havaldar Bharti 2026 : बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी
विशेष रिपोर्ट्स

Bihar Havaldar Bharti 2026 : बिहार पुलिस हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी

Share
Bihar Havaldar Bharti 2026
हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
Share

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की तरफ से बिहार पुलिस हवलदार क्लार्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 जनवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवारों के पास हवलदार क्लार्क के पदों पर आवेदन करने का यह एक सुनहरा मौका है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हवलदार क्लर्क के कुल 64 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 2 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Havaldar Bharti 2026
हवलदार क्लर्क के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू (Photos: Google)

उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की उम्र 37 वर्ष और महिला की उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से कक्षा दसवीं के अस्तर पर हिंदी अंग्रेजी और गणित , सामाजिक विज्ञान, विज्ञान,सामान्य ज्ञान,करेंट अफेयर्स आदि। विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय। प्रकार के प्रसन्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित नहीं किए जाएंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा भी 100 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। इस परिक्षा में पुरुष उम्मीदवार को 6 मिनट के अंदर 1.6 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट के अंदर एक किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके साथ ही 25 अंकों की ऊंची कूद का आयोजन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार को एप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा। एप्लिकेशन फीस 100 रुपया निर्धारित की गई है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *