Home राजनीति Bihar Election 2025 : गार्ड की नौकरी से 400 करोड़ के मालिक बने नीरज सिंह को PK ने बनाया शिवहर से उम्मीदवार
राजनीति

Bihar Election 2025 : गार्ड की नौकरी से 400 करोड़ के मालिक बने नीरज सिंह को PK ने बनाया शिवहर से उम्मीदवार

Share
Bihar Election 2025
गार्ड की नौकरी से 400 करोड़ के मालिक बने नीरज सिंह
Share

कभी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड रहे नीरज सिंह आज 400 करोड़ की कंपनी के मालिक है। जन सुराज पार्टी ने उन्हें बिहार की शिवहर सीट से उम्मीदवार बनाया है। बिहार चुनाव में इस बार एक ऐसी कहानी मैदान में उतर रही है। जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार नीरज सिंह जो कभी दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे आज 400 सौ करोड़ रुपया टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं.

Bihar Election 2025
गार्ड की नौकरी से 400 करोड़ के मालिक बने नीरज सिंह

इस बार नीरज प्रशांत किशोर की पार्टी के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिवहर जिले के मथुरापुर गांव में जन्मे नीरज सिंह की जिंदगी बेहद साधारण रही है। सिर्फ 13 साल की उम्र में दसवीं पास करने के बाद उन्होंने घर की आर्थिक मदद के लिए नौकरी की तलाश शुरू की मगर नाबालिग होने की वजह से कोई रखने को तैयार नहीं था। आखिरकार गांव में पेट्रोल डीजल बेचने का काम शुरू किया कुछ साल बाद में वे दिल्ली गए और वहां सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी की ।

इसके बाद पुणे जाकर एक निजी कंपनी में ऑफिस अटेंडेंट बने। पुणे की उस नौकरी से नीरज सिंह ने धीरे धीरे ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल तक का सफर तय किया ।फिर 2010 में उन्होंने उषा इंडस्ट्रीज के नाम से अपना काम शुरू किया जो इट , बिल्डिंग ब्लॉक,टाइल्स और अन्य निर्माण सामग्री बनती है। धीरे धीरे उन्होंने रोड को कंस्ट्रक्शन तक कारोबार फैलाया और हाल ही में एक पेट्रोल पंप भी शुरू किया। आज उनकी कम्पनी का टर्नओवर 400 करोड़ रुपया से ज्यादा है।

करीब 2000 लोग उनके यहां काम करते हैं। कभी अपने गांव में साइकिल उधार लेकर काम चलाने वाले नीरज सिंह आज रेंज रोवर और आधी दर्जन लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके पास कानून की डिग्री है वे अपने दो बेटों ,पत्नी और माता पिता के साथ रहते हैं। नीरज सिंह के समर्थक बताते है कि वे गरीब परिवारों की बेटियों को शादी का खर्च उठाते हैं।

मुफ्त हेल्थ कैंप और वरिष्ठ नागरिक के लिए यात्रा कार्यक्रम भी करवाते हैं। अब नीरज सिंह राजनीति में कदम रखने जा रहे है। वे कल जन सुराज पार्टी की और से शिवहर सीट से नमांकन दाखिल करेंगे । चुनाव से पहले उनका कहना है कि सच्ची राजनीति वही है जो लोगों का जिंदगी बदल दे । बिहार में सब कुछ है,बस करने की इच्छा चाहिए।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *