Home राजनीति Bihar CM Oath Ceremony : नीतीश के शपथ ग्रहण में मोदी-शाह समेत बड़े नेताओं का जुटान, BJP बोली- 3 लाख लोग आएंगे
राजनीति

Bihar CM Oath Ceremony : नीतीश के शपथ ग्रहण में मोदी-शाह समेत बड़े नेताओं का जुटान, BJP बोली- 3 लाख लोग आएंगे

Share
Bihar CM Oath Ceremony
नीतीश के शपथ ग्रहण में मोदी-शाह समेत बड़े नेताओं का जुटान
Share

बिहार चुनाव एनडीए की प्रचंड जीत के बाद 20 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का शपथग्रहण होगा । पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10 वि बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जिसकी जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।

Bihar CM Oath Ceremony
नीतीश के शपथ ग्रहण में मोदी-शाह समेत बड़े नेताओं का जुटान (photos: google)

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेता जुटेंगे। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि समारोह में लगभग 2से 3 लाख लोग आयेंगे।जायसवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कल भाजपा विधायक दल की बैठक है ।

उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी । फिर 20 तारीख को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा । उसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता , विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपार समर्थन एनडीए को दिया है। इसलिए इस कार्यक्रम में सभी मतदाताओ को आमंत्रित किया गया है। करीब 2 से 3 लाख लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । जयसवाल ने कहा कि इस बार हम विकसित बिहार का सपना पूरा करने की शपथ लेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *